स्मार्ट फोन

आरम्भ में जो स्मार्टफोन आये उनमें प्रायः मोबाइल फोन की विशेषताओं के अलावा अन्य उपभोक्ता युक्तियों जैसे पीडीए, मिडिया प्लेयर, डिजिटल कैमरा, जीपीएस फोन आदि के गुण भी होते थे। 

Oppo F11 Pro, Oppo K1, Oppo A3s और Oppo F9 सहित कई Oppo स्मार्टफोन पर छूटकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Oppo Days सेल आयोजित हो रही है। ओप्पो डेज़ सेल में Oppo F11 Pro, Oppo F11, Oppo A3s, Oppo Reno 2 सीरीज़ सहित कई ओप्पो फोन पर छूट दी जा रही है। बता दें कि ओप्पो डेज़ सेल का आगाज 24 नवबंर को हुआ था और यह 27 नवंबर तक चलेगी। डिस्काउंट के अलावा ओप्पो के कुछ स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। आइए आपको इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं...

Vivo V17 Pro, Samsung Galaxy A80, Oppo A9: स्मार्टफोन जो इस महीने हुए सस्ते

हमने आपकी सुविधा के लिए उन स्मार्टफोन की सूची तैयार की है जिनकी कीमत में अक्टूबर महीने में कम की गई थी।  Xiaomi Mi A2 फिर हुआ सस्ता, अब कीमत 11,999 रुपये से शुरू

Xiaomi Mi A2 की कीमत 2,000 रुपये कम कर दी गई है। अब यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।ख़ास बातें

Mi A2 की शुरुआती कीमत में 2,000 रुपये की कटौती

तीसरी बार सस्ता हुआ है शाओमी मी ए2

16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था Xiaomi Mi A2

Xiaomi Mi A2 की कीमत 2,000 रुपये कम कर दी गई है। अब यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। शाओमी मी ए2 की कीमत में कटौती के बारे में जानकारी शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सोमवार को दी। गौर करने वाली बात है कि अभी दो महीने पहले ही शाओमी ने अपने इस हैंडसेट की कीमत घटाकर 13,999 रुपये कर दी थी।   

 भारत में स्मार्ट फोन उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। खासकर युवा स्मार्ट फोन का उपयोग खूब कर रहे हैं। स्मार्ट फोन के फीचर्स ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। लेकिन स्मार्ट फोन का उपयोग भी स्मार्ट तरीके से होना चाहिए। हम आपको बताते हैं       फोन की रक्षा के लिए यह जरूरी है : आपका स्मार्टफोन असल में एक छोटा सा कम्प्यूटर है। जैसे कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए एंटी वायरस की जरूरत पड़ती है   

 बैक्टीरिया से बचाना जरूरी : स्मार्ट फोन आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरा हो सकता है। एक रिसर्च के अनुसार स्मार्ट फोन में टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु होते हैं।     

   बचें यह गलती करने से : यदि कोई आपको लिंक भेजता है तो बिना कुछ सोचे-समझे उस पर क्लिक न करें। ये आपके फोन के लिए परेशानी बढ़ा सकता है। अच्छा होगा कि आप ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करने की कोशिश करें। 

 ब्लूटूथ कनेक्शन की एवरेज रेंज 10 मीटर तक होती है। इससे हैकर आसानी से आपका फोन एक्सेस महत्वपूर्ण जानकारी चुरा सकता है, इसलिए ब्लूटूथ के प्रयोग के बाद उसे बंद कर दें।   

लेकिन यह मुफ्त की सुविधा आपको भारी भी पड़ सकती है। पब्लिक वाई-फाई संदेह के घेरे में भी होते हैं। हो सकता है उन्हें हैकर आपके फोन की जानकारी चुराने के लिए कर रहे हों। जरूरी है आप उन्हीं वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें जिन्हें आप जानते हों। 

  1.  पब्लिक वाई-फाई संदेह के घेरे में भी होते हैं। हो सकता है उन्हें हैकर आपके फोन की जानकारी चुराने के लिए कर रहे हों। जरूरी है !! !!  !

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author