सड़क यातायात / Road Traffic in Hindi

हमारे देश में याता-यात का नियम और कानून ब्रिटिश सरकार के समय से चला आ रहा है| जो की यह नियम बनाया भी उनके ही द्वारा गया 

मनुष्य सड़कों का उपयोग लंबे समय से करता रहा है ।

आवागमन संभव नहीं हो पाता था । आधुनिक काल की सड़कें अच्छी होती हैं ।

 इन सड़कों पर यातायात सरल हो जाता है । सड़कों पर होने वाले यातायात का जनता के लिए बहुत महत्त्व है ।

 सड़क यातायात सुचारू रूप से हो सके इसके लिए कानून बनाए गए हैं । भारत में सड़क की बाई ओर चलने का नियम है

चौराहों पर संकेतक बत्तियाँ लगाई जाती हैं ताकि सड़क जाम तथा दुर्घटना जैसी स्थितियों का कम से कम सामना करना पड़े । जहाँ ट्रैफिक लाइटें नहीं होती हैं वहाँ यातायात पुलिस हाथ के इशारे से यात्रियों को रुकने या जाने का संकेत करती हैं ।

शहरों का परिदृश्य अलग होता है । यहाँ की सड़कें हमेशा व्यस्त रहती हैं । इन पर साइकिल, रिक्शा, कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल, तिपहिया वाहन, बस, ट्रक आदि रात-दिन चलते रहते हैं ।

लोग अपने निजी काम से भी वाहनों पर यात्रा करते हैं । सड़क यातायात का व्यापार की दृष्टि से भी बहुत महत्त्व होता है । लोग तरह-तरह के वाहनों पर व्यापारिक वस्तुएँ लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाते हैं ।

सड़क यातायात मैं राजमार्गो ( हाईवेज ) 1 का भी अति महत्वपूर्णयो गदान है । ये राजमार्ग देश के प्रमुख शहरों का जोड़ने का कार्य करते हैं वहन से होने वाले दुष्परिणाम             जब वाहन पुराने हो जाते है, तब उनमे खनिज की खपत करने की क्षमता कम हो जाती है| जिसके कारण रासायनिक धुएं वायु में मिश्रित होते हैं,            एक मात्र वाहन से विभिन्न प्रकार की घटनाये देखने को मिलती है, जिसके कारण भारत में याता-यात के नियम को लेकर कई बार संशोधन भीं किया गया है |     यातायात के नियम से लाभ      आज के समय में बिना लाइसेंस के कोई भी चालक वाहन नहीं चला सकता |  तब उसे परीक्षण के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त करना होगा |   जब कभी भी भारत सरकार जनता के हित के लिए कोई भी कार्य करती है, तब हमें उनके साथ खड़े रहकर उनका साथ देना चाहिए,      सरकार ने जब वाहन चालक पर नियम बनाएं तब उन्होंने नियम में यह घोषणा किया की, दो पहिये वाले मोटर साईकिल वाले चालक को हेलमेट लगाकर वाहन चलाना होगा   हर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में कहीं भी आने जाने के लिए सड़क का प्रयोग करता है। हर रोज सड़क हादसों के भी बहुत से किस्से सुनने को मिलते हैं।         हमारी थोड़ी सी गलती हमें हमारा और सामने वाले से उसका जीवन छीन सकती है। सरकार ने लोगों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यातायात के बहुत से नियम बनाए है          कभी भी बिना पार्किंग के वाहन खड़ा न करे चाहे दो मिनट के लिए ही क्यों न खड़ा करना हो। वाहन को निर्धारित गति सीमा के अंदर ही चलाना चाहिए।    यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले को जुर्माना लगना चाहिए और बार बार गलती करने वाले का लाइसेंस रद्द करना चाहिए। यह सभी नियम हमारी सुरक्षा के लिए हैं और हमें इन्हें जिम्मेदारी से अपनाना चाहिए ।          दो पहिया वाहन पर दो लोगों को ही बैठना है और हेल्मेट लगाना चाहिए। गाड़ी में भी सीट बैल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।  लगातार लंबे समय तक हॉर्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए और अब तो सरकार ने हॉर्न के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।सड़क सुरक्षा कविता

मेरे पापा जब भी जाना हेलमेट पहनकर जाना तुम,

स्कूल मुझे जब लेने आना हेलमेट पहनकर आना तुम।

है बहुत जरूरी सड़क सुरक्षा पालन करना नियम का,

कार से लेने आना हो तो सीट-बेल्ट भी लगाना तुम।  अपने बाएं सदा ही चलना।

नियमों के अनुरूप ही ढलना।

है सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी।

हेलमेट नहीं बने मजबूरी।मोबाइल पर बात न करना।

तेज ध्वनि में न गाने सुनना।

अपनी दिशा से चलो सड़क पर।

गलत दिशा तुम कभी न चुनना।       कोई न हो सड़क दुर्घटना का शिकार।

 

सड़क पर डरकर मत चलो।

नियमों का तुम पालन करो।

 

शराब पीकर गाड़ी मत चलाना।

सुरक्षित अपने घर को जाना।।

 

तेज गति का शौक न पालो।

सड़क पर अपना जीवन बचालो।।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments
PRIYA DWIVEDI - Jul 21, 2021, 4:11 PM - Add Reply

Great

You must be logged in to post a comment.

You must be logged in to post a comment.

About Author