ऑनलाइन पैसे कमाने का जबरदस्त तरीके Make Money Online

आज के दिन में भारत में Online Jobs की धूम मची हुई है। ना केवल भारत दुनिया के कोने-कोने में Online Jobs की मदद से लोग घर बैठे हज़ारों-लाखों रूपये कमा रहे हैं। आज Internet की मदद से Online Jobs करना बहुत ही आसान हो गया है।

बिना किसी Technical ज्ञान के India में लोग Internet या Online Jobs की मदद से एक महीने में 10000-30000 रूपये कमा रहे हैं जब की Internet और Technology का Knowledge रखने वाले लोग लाखों में कमा रहे हैं।

अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन देना Advertising on Website Hindi

ऑनलाइन Advertising या अपने Website पर विज्ञापन देना Internet पर सबसे अच्छा Online पैसे कमाने का तरीका है। आप अपने Blog या Website से निचे दिए 5 विज्ञापन देने के तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

  • Pay Per Click Advertising(PPC)
  • Sell Text Link Advertisement
  • Sell your own Advertisement on your Website
  • Paid Review

Pay Per Click Advertising क्या है?

PPC या Pay Per Click Advertising को CPC यानिकी Cost Per Click  Advertising भी कहते हैं। आज के दिन में Internet पर यह सबसे साधारण Online Advertising का तरीका है। इसमें विज्ञापन देने वाली कंपनी(Advertising Company) विज्ञापनों पर हुए Clicks के अनुसार पैसे देती है।

Pay Per Click Advertising प्रदान करने वाली कुछ मुख्य कंपनियां –

Adsense :-

Adsense, Google की Ad Placement या Publishing Network है। लगभग सभी Blogger Adsense के Ads को अपने Blog या Website पर Publish करते हैं। हलाकि Google Adsense Account का Approval पाना सभी Websites के लिए आसान नहीं होता। इसके Account के Approval के लिए आपके Website का Content, Google Ads के Terms पर खरा उतरना बहुत ही आवश्यक है।

इसमें Payment Bank Transfer या Cheque के  द्वारा होता है। कम से कम 100$ (Threshold Revenue) होने के बाद ही इसमें Payout किया जाता है।

#2 मोबाइल एप्प्स और इबुक एप्प्स से कमाई Mobile Apps & e-Book Apps

मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना आज कल बहुत ही Trendy है।  आज कल Smartphones का जमाना है और Apps Market में ऐसे कई App हैं जिन पर Video देखने पर, Games खेलने पर, Tasks पूरा करने पर आप पैसे कमा सकते हैं या Rs.100-500 Free Recharge भी आप पा सकते हैं। ये तो हो गयी छोटी बातें पर Mobile Apps से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं। कैसे चलिए जानते हैं ?

अगर आप एक Programmer हैं और आपको Apps Design और Coding(Java, C++) करना आता है तो आप अपना खुद का App बना कर बहुत पैसे कमा सकते हैं। बस आपको एक ज़बर्स्दस्त App बनाने की ज़रुरत है और उसे Google Play या App Store पर Publish कर दीजिये। आप अपने App को Pay Per Download भी बना सकते हैं या Admob Ads से पैसे भी कमा सकते हैं। आप मोबाइल फ़ोन के लिए Ebook App भी बना सकते हैं और उसे App store पर बेच सकते हैं।

#3 ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमायें Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) सबसे पुराना तरिका है मार्केटिंग का। इसमें आप किसी दुसरे व्यक्ति को जब Refer करते हैं Online कुछ खरीदने के लिए और अगर वह उस Referral link से खुद खरीदता है तो आपको उस बीके हुए सामान से कुछ Commission मिलता है।

Commission का मूल्य Product के Company द्वारा निर्धारित किये गए Percentage के अनुसार होता है। यह कुछ इस प्रकार से काम करता है – अगर आपके Affiliate Link से कोई 11000रुपए का Mobile Phone खरीदता है और अगर 10% Commission कंपनी ने निर्धारित किया गया है तो आपको 1100रूपए मिलेंगे।

#4 फ्रीलांसर बन जाईये और पैसे कमाईये Freelancer Writing and Jobs

Advertisement से पैसे कमाने के बाद यह सबसे अच्छा तरीका है Online पैसे कमाने के लिए। एक Freelancer वो होता है जो छोटे या बड़े कंपनियों को कुछ दिनों के लिए अपना Service दे कर पैसे कमाए। एक अच्छा Freelancer होने के लिए अपने कार्य क्षेत्र में मजबूत होना बहुत आवश्यक है।

Freelance Writing करने के लिए कुछ चीजें हैं जिन्हें सही करना बहुत ही जरूरी है –

  • सबसे पहले चुनें की क्या आप full-time या part-time आर्टिकल लिखना चाहते हैं।
  • अपने काम के लिए सही Fees हिसाब करें।
  • जिस Topic का आपको सबसे अच्छा Knowledge हो उसी के Articles लिखने में ज्यादा Focus करें।
  • अपने Grammar को सुधारे और लिखावट के तरीके को बेहतर बनायें।

आज के दिन में कई Freelancer काम करने के लिए Website ऑनलाइन मजूद हैं जैसे Fiverr, SeoClerks, TrueLancer, Freelancer.etc.

एक अच्छा Freelancer अपने Skill के अनुसार एक महीने में 30000 से 200000 रुपए तक कमा सकता है। आप लोगों के लिए Content लिखने के साथ-साथ Graphics डिजाईन कर सकते हैं, Website डिजाईन, SEO ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं।

 

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

Related Articles
About Author