एक प्रेरणादायक अभिनेता - विक्की कौशल

विक्की कौशल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इस समय के उभर रहे सितारों में से एक है, जिन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय क्षमता से लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है. पिछले कुछ सालों में इन्होने कुछ सुपरहिट फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई, जिसके लिए इन्हें कई सारे अवार्ड भी मिले हैं|

विक्की ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में फिल्म मसान से की थी, इस फिल्म के लिए विक्की को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स के तहत बेस्ट मेल डेब्यू पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके बाद विक्की साइक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म रमन राघव 2.0 (2016), राजी, संजू आदि में नजर आये।

विक्की कौशल मुंबई के एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार से संबंध रखते हैं. हालांकि इनका परिवार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. किन्तु विक्की का जन्म मुंबई में ही मलाद के चौल में हुआ था. और वे वहीं पले बढ़ें. विक्की के पिता शाम कौशल सन 1978 में मुंबई आयें और कई सालों तक संघर्ष और कठोर परिश्रम किया, जिसके चलते वे बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में प्रसिद्ध एक्शन निर्देशक बने, जोकि अब एक जाने माने स्टंटमैन भी हैं. इनके पिता ने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘3 इडियट्स’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया है. इनकी माता एक गृहणी है. इनके भाई सनी कौशल भी एक सहायक निर्देशक है, जिन्होंने ‘माय फ्रेंड पिंटू’ एवं ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों के साथ काम किया है, इसके अलावा वे एक अभिनेता भी है|

करियर (Career)

विक्की कौशल के इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद वे एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे, किन्तु उन्होंने एक इंडस्ट्रियल यात्रा के दौरान यह महसूस किया, कि उन्हें कार्यालय की नौकरी नहीं, बल्कि फिल्मों में करियर बनाना चाहिए. उन्होंने कुछ समय के लिए ही इंजीनियरिंग की नौकरी की और फिर वे अपने पिता के साथ फिल्म के सेट जाने लगे. उन्होंने किशोर नामित कपूर की एकैडमी में अभिनय का अध्ययन भी किया. विक्की नसीरुद्दीन शाह और मानव कॉल के थिएटर ग्रुप्स का हिस्सा भी बने थे. फिर उन्होंने क्राइम ड्रामा फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट में अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. इस तरह से इन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया |

फ़िल्में

• सन 2016 में विक्की की 2 फिल्में आई थी, जिसमें उन्होंने मुख्य किरदार के रूप में काम किया था. उनकी पहली फिल्म थी जुबान, यह फिल्म एक भारतीय म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसमें विक्की के साथ सारह जेन ने भी काम किया था. और दूसरी फिल्म थी ‘रमन राघव 2.0’, इस फिल्म में वैसे तो मुख्य किरदार नवाजुद्धीन सिद्दीकी का था, लेकिन इस फिल्म में विक्की की महत्वपूर्ण भूमिका थी.

• इसके बाद इन्होने सन 2018 में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. विक्की की इस साल सबसे पहली रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फूट’ आई थी, इसमें उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था. यह फिल्म भारत की पहली ‘नेटफ्लिक्स’ मूल की फिल्म थी, जोकि एक वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसमें आप अपने इंटरनेट कनेक्ट डिवाइसों पर मूवीज, टीवी शोज एवं अन्य डाक्यूमेंट्रीज और अधिक बिना रूकावट के देख सकते हैं. अब तक भारत में इस मूल की 4 और फिल्में आ चुकी हैं.

• फिर इसी साल विक्की ने एक जासूसी थ्रिलर फिल्म में काम किया था, जिस फिल्म का नाम राज़ी था. यह फिल्म एक नॉवेल पर आधारित थी, जिसका नाम था ‘कॉलिंग सेहमत’. इस नॉवेल के लेखक हरिंदर सिक्का जी हैं. इस फिल्म में सन 1971 के भारत पाकिस्तान कश्मीर युद्ध के दौरान कश्मीर की एक युवा भारतीय लड़की की वास्तविक जीवन की कहानी दर्शायी गई है. जोकि एक खुफिया जानकारी के लिए एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी करती है, और पाकिस्तान में रहने लगती है. इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में आलिया भट्ट नजर आई, जिसका नाम सहमत रहता है. और साथ ही विक्की कौशल ने इकबाल की भूमिका निभाई है, जिससे सहमत की शादी होती है. इस फिल्म में आलिया के अभिनय की काफी तारीफें की गई थी. और साथ ही इकबाल की भूमिका निभाने वाले विक्की के अभिनय को भी बहुत सराहा गया था.

• सन 2018 में ही अभिनेता संजय दत्त के अब तक के विवादों से घिरे जीवन को दर्शाते हुए एक फिल्म बनाई गई थी. इस फिल्म का नाम था ‘संजू’. इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था और विक्की ने संजय दत्त के करीबी दोस्त कमली का किरदार निभाया था. उनके द्वारा किये गये अभिनय को लोगों ने बहुत पसंद किया था. यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म थी, जिसने 5.79 बिलियन की कमाई की थी.

• विक्की की सन 2018 में आखिरी फिल्म ‘मनमर्जियाँ’ थी. इस फिल्म में लव ट्रायंगल को दर्शाया गया था. जिसमें इनके अलावा फिल्म ‘पिंक’ अभिनेत्री तापसी पन्नू और बॉलीवुड के बिग बी के बेटे एवं अभिनेता अभिषेक बच्चन भी थे. यह फिल्म भी हिट फिल्मों की सूची में शामिल है.

• सन 2019 की शुरुआत में इन्होंने एक ऐसी फिल्म में अभिनय कर अपनी अभिनय क्षमता को दर्शाया है, जिसने दुनिया भर से सराहना बटोरी है. वह फिल्म है ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’. यह फिल्म सन 2016 के उरी हमले पर आधारित एक एक्शन फिल्म थी. जिसे सर्बिया में फिल्माया गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य किरदार के रूप में दिखाई दिए हैं, जोकि विहान सिंह शेरगिल का था. यह फिल्म व्यावसायिक रूप में सफल रही है|

फिल्म उरी के सर्जिकल स्ट्राइक के लिए उन्हें राष्ट्र फिल्म पुरस्कार मिला।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author
Recent Articles
May 20, 2024, 12:32 AM Humaira Mohsin
May 20, 2024, 12:20 AM Hunza
May 20, 2024, 12:15 AM umar shoaib
May 19, 2024, 11:08 PM Muhammad Assad Ali Chishti