उरी - The Surgical Strike

भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के उरी शहर के पास 18 सितंबर 2016 को चार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सुबह के 5.30 बजे भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए. आतंकवादियों ने 3 मिनट में 17 हैंड ग्रेनेड फेंके. उसके बाद आतंकवादियों के साथ सेना की 6 घंटे तक मुठभेड़ चली और चारों को मौत के घाट उतार दिया गया |

आतंकियों की पहली योजना थी कि निहत्थे और सोते हुए जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर ज्यादा से ज्यादा जवानों को मारा जाए। इसके बाद बटालियन हेडक्वार्ट्स के प्रशासनिक ब्लॉक में मेडिकल एड युनिट में घुसकर वहां खूनखराबा किया जाये और इसके बाद अंत में ऑफिसर्स मेस में घुसकर खुद को उड़ा लेना। हालांकि पैरा स्पेशल फोर्सेज़ को प्रशासनिक ब्लॉक में उतारे जाने के फैसले की वजह से आतंकी अपने इन नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

स्पेशल फोर्सेज़ ने आतंकवादियों को प्रशासनिक ब्लॉक में ही सीमित कर दिया और तेज़ी से किए ऑपरेशन में खत्म कर दिया। कुछ ही घंटों के अंदर ही चारों आतंकियों को मार गिराया गया। पर इससे पहले ही निहत्थे सैनिकों पर गोलीबारी से काफी नुकसान हो चुका था। आतंकवादियों ने बटालियन हेडक्वार्टर के फ्यूल डिपो में ढेरों ग्रेनेड फेंककर आग लगा दी थी। इससे लगभग सौ मीटर के दायरे में भीषण आग लग गई, जिसमें अधिकतर सैनिकों की जान चली गई।

21 सितंबर 2016:

भारत ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया उरी आतंकी हमले के तीन दिन बाद भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को समन कर बुलाया| साथ ही उन्हें उरी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत सौंपे गए. इस्लामाबाद ने इन सबूतों को खारिज कर दिया|

संयुक्त राष्ट्र

19 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने बयान जारी करके इन हमलों की कड़ी निंदा की और मारे गए सैनिकों के परिवारों औेर भारत सरकार से सहानुभूति जताई। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा विश्वास जताया कि अपराधियों को उचित दंड दिया जाएगा।

क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइ

सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी सैन्य कार्रवाई है जिसमें एक से अधिक सैन्य लक्ष्यों को नुक्सान पहुँचाया जाता है और उसके पश्चात् हमला करने वाली सैनिक इकाई तुरंत वापस लौट आती है. इस तरह की कार्रवाई में प्रयास किया जाता है कि गैर-सैनिक ठिकानों, जैसे- आसपास की इमारतें, बिल्डिंग, वाहन या सार्वजनिक आधारभूत संरचनाएँ, को कम से कम नुक्सान पहुँचे|

दूसरे शब्दों में, सर्जिकल स्ट्राइक सटीक सैन्य कार्रवाई का एक रूप है| यदि इस प्रकार के आक्रमण में वायु-बल का इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें भी यह कोशिश की जाती है कि सटीक बमबारी की जाए जिसमें आस-पास की सुविधाएँ कम से कम क्षतिग्रस्त हों. 2003 में इराक युद्ध की शुरुआत में बगदाद की बमबारी एक सर्जिकल स्ट्राइक का उपयुक्त उदाहरण है|

भारतीय सेना ने बुधवार रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया, साथ ही 38 आतंकियों को भी मार गिराया| इस प्रकार की स्ट्राइक की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी| डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल ररनवीर सिंह ने प्रेस कॉंफ्रेस करके बताया कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर बुधवार की रात LoC के पार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. इस ऑपरेशन के बाद सवाल ये उठता है कि आखिरकार सर्जिकल स्ट्राइक होता क्या है|

2 साल पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना की कार्रवाई का वीडियो सामने आया है. सितंबर 2016 में उरी हमले के बाद किेए गए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दुनिया के सामने आ गया है| वीडियो में भारतीय सेना की उस कार्रवाई को दिखाया गया है कि कैसे पीओके में 3 किमी घुसकर आतंकवादियों को ढेर किया गया था|

क्या हुआ था उस रात

ठंडी अंधेरी रात दुश्मन के रडारों की पकड़ से दूर आसमान में तैयार 30 जाबांज भारतीय कमांडो कलाश्निकोव, टेवर्स, रॉकेट प्रोपेल्ड गन्स, हथियारों से लैस पैराशूट के जरिए दुर्लभ मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पहाड़ी इलाके में उतरने को तैयार ऑपरेशन का मकसद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करना... 35,000 फीट की जमा देने वाली ऊंचाई से तेजी से नीचे उतरते सब कुछ इतने पिन ड्रॉप साइलेंस के साथ कि जमीन पर किसी को हल्की सी भी भनक नहीं लगे| ठीक उसी वक्त जमीन पर भारतीय सेना के बहादुर स्पेशल फोर्सेज के 7 दस्ते एलओसी के पार पाकिस्तानी बैरीकेड्स से रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते हुए. घातक जाबांजों की ये आठों टीम बिना कोई आहट दिए अपने टारगेट ठिकानों पर पहुंच गए. फिर अचानक धमाके, स्मोक बमों से हर तरफ धुआं और गोलीबारी |

फिल्म

उरी सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म इस वास्तविक स्ट्राइक पर आधारित है जो साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी। यह फिल्म दिखाती है कि भारतीय सेनाएं क्या कर सकती हैं और भारत क्या करने में सक्षम है।

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author